- दिल्ली, सम्भल, गजरौला से 03 गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/रानीखेत
Can YONO be hacked?
The fraudsters have used the app multiple times
YONO SBI lets you Bank, Shop, Travel, Pay Bills, Recharge, Invest, avail IRCTC ticket booking etc.
पुलिस ने गत दिनों द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से साइबर धोखाधड़ी के जरिये 12 लाख रूपयों की धनराशि गायब करने के आरोप में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जिन्होंने प्रभावित के आधार कार्ड के जरिये सिम प्राप्त कर एसबीआई का यूनो एप डाउनलोड कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 29 जनवरी, 2022 को रमेश चन्द्र पुत्र शिवदत्त निवासी ग्राम च्याली पोस्ट छानागोलू, थाना द्वाराहाट, जनपद अल्मोड़ा ने थाना द्वाराहाट में आकर साइबर धोखाधड़ी के संबंध में तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था कि उनके खाता संख्या 10932005018 से 10 जनवरी 2022 से 19 जनवरी, 2022 तक लगभग 12 लाख रुपये की धनराशि अलग-अलग खातों में उसके बिना संज्ञान के ट्रान्सफर हुयी है।
जिसकेबाद थाना द्वाराहाट में धारा 420,467, 468, 471,120 बीत. व 66 डी आईटीएक्ट बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। विवेचना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव कोतवाली रानीखेत के सुपुर्द की गयी। उक्त अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में सुश्री ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/साइबर अल्मोड़ा द्वारा गहन विश्लेषण किया गया। जांच में पाया गया कि वादी का कूटरचित आधार कार्ड दिखाकर सिम के नम्बर को सम्भल में दिखाकर सिमैक्स के जरिये वोडाफोन रिटेल स्टोर से खरीदा गया। जिसके पश्चात यूनो एप्प एसबीआई डाउनलोड कर इस धोखाधडी को अंजाम दिया गया।
Uttarakhand : अपने प्यारे डॉगी के साथ वतन लौटे ऋषभ कौशिक, Dog Lovers कर रहे सलाम
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि रिपोर्टकर्ता के खाते से निकाली गयी लगभग 12 लाख की धनराशि अलग-अलग खातों में ट्रान्सफर की गयी है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धि एजेन्सी से जानकारी की गयी। जिसमें आवश्यक कार्यवाही हेतु 04 टीमें कोतवाली रानीखेत, थाना लमगड़ा और एसओजी से नियुक्त की गयी। साइबर सेल टीम द्वारा लगातार डाटा, लोकेशन उपलब्ध कराया गया। जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा द्वारा लोकेशन के आधार पर उक्त तीनों cyber criminals को गिरफ्तार किया गया।
यह है अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों का विवरण —
- शिकायतकर्ता रमेश चन्द्र उपरोक्त के बैंक से लिंक मोबाईल का डाटा विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि विशेष कुमार शर्मा निवासी पंचशील कालौनी सम्भल बिष्णु विहार के पास मुरादाबाद उप्र द्वारा 06 जनवरी 2022 को वादी का मोबाइल नम्बर वादी की सहमति के बिना मुल्जिम (अज्ञात) को दिया गया। वादी का मोबाईल नंबर का सिमेक्स ग्लोबल इण्टर प्राईजेंज सम्भल उ०प्र० से होना पाया गया।
हल्द्वानी : हेड इंजरी से सुशीला तिवारी में भर्ती आईटीबीपी जवान की मौत
- शिकायतकर्ता के बैंक से लिंक मोबाईल नंबर के सिक्स प्रक्रिया को अमन कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी गाजियाबाद गौतमबुद्ध नगर उप्र, जो कि वर्तमान में वोडाफोन कम्पनी के अन्तर्गत कार्यरत है द्वारा पहले वाली केवाईसी से मिलान नहीं किया गया। वादी के मोबाईल नंबर के सिमैक्स को विधिवत चेक ना कर लापरवाही सिमेक्स प्रक्रिया को पास कर दिया। ये बात प्रकाश में आयी।
- धीरज कुमार पुत्र विजयपाल निवासी धनौरा रोड अहरोला तेजवन गजरौला अमरोहा मुरादाबाद के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में वादी के खाते से सबसे ज्यादा धनराशि 06 लाख 75 हजार रुपया ट्रान्सफर होना प्रकाश में आया।आरोपपियों की गिरफ्तारी करने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया।
नैनीताल : राजस्थान से आये युवक ने खुद को गोली मार दे दी जान, यह है वजह
यह हैं पुलिस द्वारा गिफ्तार किये गये आरोपी
धीरज कुमार पुत्र विजय पाल सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी अहरोला तेजवन थाना गजरौला जिला अमरोहा उप्र, विशेष शर्मा पुत्र नरेश शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी पंचशील कॉलोनी चंदोसी उप्र, रोविन ठाकुर पुत्र फोनी ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी पच्चीसफुटा रोड़ गौतमबुद्ध नगर नोयडा सैक्टर 63 दिल्ली।
पुलिस की जनता से अपील —
अल्मोड़ा पुलिस ने आम जनता से अपील करी है कि विभिन्न मोबाइल कम्पनियों से सिम के एक्टीवेट होने एवं डिएक्टिवेट होने सम्बन्धी मैसेज प्राप्त होने पर उन पर ध्यान दें। बैंक से लिंक मोबाइल सिम के डिएक्टीवेट होने पर मोबाईल सिम कम्पनी के वैध कस्टूमर केयर नम्बर को तत्काल सूचित करें, जिससे बैंक में लिंक मोबाइल सिम से होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सके। किसी भी प्रकार के साइबर अपराध/फ्राड का अंदेशा होने पर ट्रोल फ्री नंबर 1930 पर तुरन्त सूचना दें।
उत्तराखंड : छात्रा वंशिका का हत्यारा आदित्य तोमर गिरफ्तार
Uttarakhand : फैशन मॉडलिंग से जुड़ी युवती से दुष्कर्म, साथी मॉडल पर केस दर्ज