हल्द्वानी। ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश कार्यालय बसंत बिहार मुखानी में बिन्दुखत्ता प्रकरण में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने उक्त प्रकरण को लेकर विचार-विमर्श किया और आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार की गई। गौरतलब है कि विगत दिनों बिन्दुखत्ता के राजीव नगर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद का प्रकरण सामने आया था, जिसकी जांच अभी सीओ लालकुआं के पास लंबित है।
लेकिन कुछ तथाकथित लोगों द्वारा जांच से पूर्व ही ब्राह्मण समाज एवं संपूर्ण सवर्ण समाज को सोशल मीडिया में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उक्त मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर ब्राह्मण उत्थान महासभा लालकुआं इकाई द्वारा कोतवाली में अराजक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई इसको लेकर ब्राह्मण महासभा में रोष व्याप्त है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जरूरत पड़ने पर न्यायालय संबंधित आने वाले खर्चों का निर्वहन ब्राम्हण उत्थान महासभा करेगी इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार पांडे, प्रदेश सचिव रविंद्र श्रोत्रिय, महानगर अध्यक्ष राकेश जोशी, नगर महामंत्री बृजेश तिवारी, नगर उपाध्यक्ष उमेश पांडे, विधानसभा अध्यक्ष विक्की पाठक, जिला उपाध्यक्ष गिरीश पाठक, सिद्धि सुयाल, विनीता शर्मा, सतीश खुल्बे, गौरव तिवारी, नवीन तिवारी, विनोद जोशी, कौस्तुभ चंदोला मौजूद थे।