Murder : सात साल की मोहब्बत का खूनी अंत, शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की निर्मम हत्या, खुद भी खा लिया जहर

सीएनई रिपोर्टर कच्ची उम्र से शुरू हुआ प्रेम जवानी की दहलीज तक कायम रहे और शादी में बदल जाये यह जरूरी नही है। अकसर केवल…


सीएनई रिपोर्टर

कच्ची उम्र से शुरू हुआ प्रेम जवानी की दहलीज तक कायम रहे और शादी में बदल जाये यह जरूरी नही है। अकसर केवल भावनाओं के आवेग में शुरू हुए प्रेम प्रसंग जीवन की सच्चाई सामने आने के बाद टूट जाया करते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के इटावा में, जहां एक प्रेमी युगल के बीच शादी के मुद्दे को लेकर हुई तकरार ने ऐसा रूप ले लिया प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की निर्मम हत्या के बाद खुद भी जहर खा लिया।

यह घटना घटी है यूपी के इटावा जिले के थाना क्षेत्र बकेवर में। यहां ग्राम मंडौली में रहनी वाली 22 साल की रूचि और 25 साल के अमित उर्फ खुशीलाल की प्रेम कहानी आज से सात साल पहले तब शुरू होती है, जब दोनों विद्यार्थी थे और कॉलेज में पढ़ रहे थे। दोनों एक ही जात—बिरादरी के थे। अतएव उन्हें ​इस बात की कतई दिक्कत नही थी कि दूसरे जात—बिरादरी की बात कहकर उनके परिजन शादी से कभी इंकार करेंगे। यही कारण था कि दोनों ने साथ जीने—मरने की कसमें खाईं और प्रेम प्रसंग चलता रहा।

इतना सब होने के बावजूद रूचि और अमित के बीच पिछले कुछ दिनों से बात बिगड़ने लगी। जिसका कारण यह था कि रूचि उस पहले की तरह तव्वजो नही दे रही थी और अमित को शक होने लगा कि उसकी प्रेमिका का अपने किसी रिश्तेदार के लड़के के साथ चक्कर चलने लग गया है। यही बात थी कि अमित ने अब इस प्रेम प्रसंग को विवाह में तब्दील करने की ठान ली।

पर अमित दो बातें नही समझ सका। पहली बात कि उसका शक बेवजह भी हो सकता है, दूसरी बात यदि उसका शक सही भी है तो भी शादी करने से आगे उसके जीवन में दिक्कतें और बढ़ जाती, क्योंकि यदि उसकी प्रेमिका किसी और की हो ही चुकी है तो उससे विवाह करना अपने ही जीवन को नर्क बनाने से कम नही है। खैर, अमित ने गत बुधवार को रूचि को खेत में मिलने के लिए बुलाया, जहां वह अकसर मिला करते थे। रूचि उसके कहे अनुसार पहुंच गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वहां अमित ने रूचि के प्रेम प्रसंग को लेकर सवाल किये, जिस पर रूचि ने कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया। जिसके बाद उसने शादी का प्रस्ताव रखा। जिसे उसकी प्रेमिका ने सीधे से ठुकरा दिया। जिस पर अमित को भरोसा हो चला कि उसकी प्रेमिका उसे धोखा दे रही है। यह बात उसे इतनी बुरी लगी कि उसने रूचि से कहा कि ”अगर तू मेरी नही हो सकी तो किसी और की भी नही होगी।’ जिसके बाद उसने वहां पड़े एक लोहे के शॉकर से रुचि पर हमला बोल दिया। सिर पर दो-तीन प्रहार किए औररुचि की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर ​रूचि के परिजन खेत में आये और लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने बताया कि अमित इसके बाद अपनी दुकान पर गया और उसने भी जहर खा लिया, लेकिन सही समय पर अस्पताल पहुंचा दिये जाने से उसकी जान बच गई है। उसके परिजनों ने ही उसे अस्पताल भर्ती किया था, जिसके बाद अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। इधर पुलिस ने अमित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में अमित ने बताया कि वह ​रूचि से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था। अगर वह उसके शादी के प्रस्ताव को नही ठुकराती तो वह ऐसा कदम कभी नही उठाता।

इधर इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गत दिवस आरोपी को जिला अस्पताल से गिरु्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से ही जुड़ा है। वहीं मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। उन्होंने पुलिस—प्रशासन से आरोपी युवक को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *