कोटद्वार| पौड़ी हादसे को अभी कुछ दिन ही बीते हैं। आज सोमवार को फिर एक हादसा होते-होते बचा। यहां पौड़ी जिले के कोटद्वार से रिखणीखाल के लिए निकली बस के एक तरफ के दोनों पहिए निकल गए। गनीमत यह रही कि बस पलटी नहीं। बाद में यात्री अन्य वाहनों से गंतव्य को रवाना हुए।
दरअसल, सोमवार को कोटद्वार से रिखणीखाल के लिए 23 सवारियां लेकर जीएमओयू की बस गंतव्य के लिए रवाना हुई। कोटद्वार से करीब 23 किलोमीटर आगे फतेहपुर के समीप बस में तकनीकी खराबी आ गई। बस चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर यात्रियों के लिए कंपनी से दूसरी बस मंगवा दी। दोपहर करीब दो बजे दूसरी बस फतेहपुर पहुंची और पहली बस की सवारियों को लेकर आगे बढ़ गई।
करीब 1 किलोमीटर आगे अचानक बस के एक ओर से आगे-पीछे के दोनों पहिए निकल गए और बस एक ओर लटक गई। सौभाग्य की बात यह रही कि बस सड़क में नहीं पलटी। बस के लटकते ही यात्रियों में दशहत फैल गई व यात्री किसी तरह बस से बाहर निकल आए। इसके बाद यात्रियों ने कंपनी की बस से तौबा कर अलग-अलग मैक्स वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए।
घूसखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई, राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार बर्खास्त