उत्तराखंड में हादसा : लोहाघाट में बोलेरो खाई में गिरी, तीन की मौत, 6 की हालत गंभीर

Bolero fell in a ditch in Lohaghat लोहाघाट/चंपावत। उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है, अभी बीते दिन ही उत्तरकाशी जिले…

Bolero fell in a ditch in Lohaghat

लोहाघाट/चंपावत। उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है, अभी बीते दिन ही उत्तरकाशी जिले में बस हादसे में 26 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी, जहां आज सोमवार को फिर चंपावत जिले के लोहाघाट में बड़ा हादसा हो गया। रीठा डांडा मीडार मार्ग पर सोमवार शाम को कुलियाल गांव के चामी तोक के करीब एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचीसी रीठा साहिब भेजा गया।

हादसे में तीन लोगों की मौत

बोलेरो वाहन संख्या यूके 04 टीए 4777 नानकमत्त्ता से विनवाल गांव आ रहे रही थी। डांडा मीडार मार्ग पर डीली बैंड के समीप अनियंत्रित होकर वाहन लगभग 60 फीट गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार 85 वर्षीय चंद्रा देवी पत्नी चिंतामणि निवासी चंद्रकोट विनवाल गांव थाना रीठासाहिब, 86 वर्षीय मनोरथ बिनवाल पुत्र भानदेव बिनवाल निवासी गोलडांडा, थाना रीठा साहिब, 89 वर्षीय पान सिंह परवाल पुत्र गणेश सिंह परवाल निवासी परेवा थाना रीठा साहिब की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में 6 लोग घायल

1- रंजीत कुमार पुत्र हरप्रसाद, उम्र 28 वर्ष, निवासी उगनपुर, बहेड़ी, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश
2- डाल चंद्र पुत्र दिलीप सिंह, उम्र 33 वर्ष, निवासी उपरोक्त
3- पार्वती देवी पत्नी रेवादत्त, उम्र 60 वर्ष, निवासी निवासी खनस्यु, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल
4- गौरी थ्वाल पुत्र कृष्णा थ्वाल, उम्र 12 वर्ष, निवासी खनस्यु, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल
5- भुवन चंद सनवाल पुत्र नारायण दत्त सनवाल, उम्र 34 वर्ष, निवासी धरसू, थाना रीठा साहिब चम्पावत
6- भुवन चन्द्र गौला पुत्र कृष्णा नन्द गौला, उम्र 36 वर्ष, निवासी गोलडांडा, थाना रीठा साहिब चम्पावत (चालक)

ग्रामीण व पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने गंभीर रूप से घायलों को खाई से बहार निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी रीठा भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी पाटी रेफर कर दिया गया।

मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए लिखा, जनपद चम्पावत के तहसील पाटी के अंतर्गत सूखीढांग-डांडा-मिडार मोटर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 03 लोगों की मृत्यु का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को ₹2 लाख एवं घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है।

साथ ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है। घायलों के बेहतर इलाज के लिए समुचित व्यवस्था भी की जा चुकी है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Bageshwar Special: चतुर्थ श्रेणी कर्मी की बेटी ने किया प्रदेश टॉप

UK Board Result 2022 : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में टॉप 25 में इन छात्रों ने मारी बाजी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *