सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले की सल्ट थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब की अवैध तस्करी कर रहे एक चालक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 11,520 रुपये कीमत की दो पेटी शराब बरामद हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सल्ट गोविन्द सिह मेहता अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग पर निकले थे। इसी बीच चेकिंग में सल्ट के चिमटाखाल तिराहे के पास बोलेरो वाहन संख्या UK 06 TA-4967 के चालक भैरव राम पुत्र नन्द राम, निवासी ग्राम तोल्यू, तहसील सल्ट, जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8PM बरामद हुई। जिसकी कीमत 11,520 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी भैरव राम को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना सल्ट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ कांस्टेबिल सुरेश चन्द्र व संजू कुमार शामिल रहे।