Wednesday, April 16, 2025
HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा न्यूज: यूपीआई से उड़ा डाली 85 हजार रुपये की रकम, साईबर...

अल्मोड़ा न्यूज: यूपीआई से उड़ा डाली 85 हजार रुपये की रकम, साईबर सेल की युक्ति से वापस मिला धन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एक महिला के खाते से साईबर अपराधी ने 85 हजार रुपये की रकम उड़ा ली। भला हो पुलिस के साईबर सेल का, जिसने महिला को इतनी बड़ी चपत लगने से बचा लिया। साईबर सेल की कारगर कार्रवाई से यह रकम महिला के खाते में वापस आ गई। इससे खुश होकर महिला ने साईबर सेल का आभार व्यक्त किया है।
दरअसल, गत 4 नवंबर को अल्मोड़ा की मकीड़ी निवासी बसन्ती नेगी ने पुलिस की एनटीडी चौकी एवं साईबर सैल अल्मोड़ा में शिकायत दर्ज कराई कि उनके एसबीआई बैंक के खाते से यूपीआई के माध्यम से क्रमश: 20,000, 30,000 एवं 35,000 रुपये (कुल-85,000 रूपये) अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिये गये। इस साईबर अपराध पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निर्देश के अनुपालन में साईबर सैल प्रभारी नीरज भाकुनी एवं कांस्टेबिल मोहन बोरा ने त्वरित कार्यवाही शुरू की और यूपीआई के नोडल तथा बैंक से पत्राचार किया। इसके बाद लगातार कोशिश जारी रही और अंतत: सफलता मिली। एक दिन पूर्व ही बसंती नेगी के खाते में 85,000 रूपये वापस आ गये। साईबर सैल की त्वरित कार्यवाही से धन वापस मिलने से बसन्ती नेगी बहुत खुश हुई और उन्होंने अल्मोड़ा पुलिस एवं साईबर सैल का आभार व्यक्त किया है।
मीणा ने की अपील:— वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपदवासियों से अपील की है साईबर अपराधियों से सर्तकता एवं जानकारी से ही बचा जा सकता है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के साथ-साथ साईबर अपराधियों ने भी नये-नये तरीकों से ठगी का जाल बिछाए बैठे हैं और लोगों की मेहनत की कमाई से अपनी जेब भरने के फिराक में रहते हैं। उन्होंने कहा है कि गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, यूपीआई आदि का प्रयोग करते वक्त सावधानी अवश्य बरतें। यह भी अपील की है कि किसी भी अनजान काॅल पर विश्वास करके अपने बैंक एकाउन्ट की निजी जानकारी किसी भी सूरत में शेयर ना करें और न ही किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करें। यदि कोई व्यक्ति ठगी का शिकार होता है, तो तत्काल नजदीगी थाना, राजस्व पुलिस या साईबर सैल अल्मोड़ा को सूचित करें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments