सीएनई रिपोर्टर, रूद्रपुर
रूद्रपुर में एक सनसनीखेज घटना में दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जिनमें से दो को गम्भीर हालत में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। दोनों पक्षों ने एक—दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में दो पक्षों के बीच कुल्हाड़ी, कृपाण, तलवार, लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से जबरदस्त संघर्ष छिड़ गया। यह घटना बिंदुखेड़ा में घटी है। बताया जा रहा है कि गुरदयाल सिंह का जसवंत सिंह के परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद हो गया। इससे पहले भी इनके बीच काफी झगड़े हुए, लेकिन लोगों ने बीच—बचाव कर झगड़ा खत्म करवा दिया था। आज शनिवार को दोनों पक्ष एक बार फिर आमने—सामने आ गये।
दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों हथियार उठा लाये और एक—दूसरे पर टूट पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाठी—डंडों के अलावा तलवार व अन्य धारधार हथियारों से हमले हुए। मारपीट में गुरदयाल सिंह 72 साल और उनका बेटा बलविंदर सिंह 42 बुरी तरह लहूलुहान हो गये। यही नहीं गुरदयाल सिंह की बेटी आशा कौर 30 साल के साथ भी मारपीट हुई।
Uttarakhand Breaking : यहां सरपंच पर झपट पड़ा गुलदार, ऐसे बची जान, दहशत
इस खूनी संघर्ष के दौरान दूसरे पक्ष की जसविंदर कौर 62 साल, जोगेन्द्र सिंह 22 साल, सोहरन कौर 60 साल और जसवंत सिंह भी घायल हो गये। इस बीच तमाम लोगों ने बामुश्किल इनका झगड़ा शांत करवाया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से गुरदयाल सिंह और उसके बेटे बलविंदर सिंह की हालत नाजुक बनी है। जिस पर डॉक्टरों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया है।
Uttarakhand : 2 शातिर ठग गिरफ्तार, पहाड़ की सीधी—सरल महिलाएं रहती थीं टारगेट
इधर सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि इनके बीच जमीन का एक पुरारा विवाद है, जिसको लेकर आज दोनों पक्षों में मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। दोनों पक्षों के बयान लिये गये हैं। पुलिस की पड़ताल जारी है। इधर एक पक्ष के गुरदयाल सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसमें कहा गया है कि वह अपने बेटे के साथ आज दोपहर को घर के आगे सफाई कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के जसवंत सिंह का आरोप है कि गुरदयाल पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से उन पर जानलेवा हमला किया। आरोप लगाया है उन पर टैक्टर चढ़ाने की कोशिश भी की जायेगी। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मशहूर बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ परिवार समेत नैनीताल पहुंचीं, प्रशंसकों की लगी भीड़
Uttarakhand : कैबिनेट फैसले के बाद 11 प्रतिशत DA बढ़ोतरी का आदेश जारी, जुलाई महीने से बढ़कर मिलेगा DA
उत्तराखंड : इस जिले के एसपी ने किए दरोगाओं के ताबड़तोड़ तबादले, देखें किसे कहा मिली तैनाती
Uttarakhand : शिक्षा सचिव ने दिए विद्यालयों को ये निर्देश, आदेश जारी