हल्द्वानी। कल 23 जनवरी शनिवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तराखंड, हल्द्वानी इकाई द्वारा जोशी ब्लडबैंक मुखानी, हल्द्वानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
संयोजक कृष्ण चंद्र बेलवाल ने बताया कि वे युवक जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान कर भाग ले सकतें है। शिविर का आयोजन जोशी ब्लडबैंक मुखानी, हल्द्वानी में पूर्वाह्न 11 बजे से किया जायेगा।
आपके द्वारा किया रक्तदान किसी दूसरे व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है और स्वयं को भी एक आनंद की अनुभूति देता है।
शिविर का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयोजक/कोषाध्यक्ष कृष्ण चंद्र बेलवाल व प्रवक्ता राजन कुमार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, जो छात्र या व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है शिविर में बढ़-चढ़कर स्वेच्छा से भाग ले सकता है।