कपकोट: ब्लाक प्रमुख ने रुकवाया पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य

✍️ जायजा लेने पहुंचे प्रमुख, तो सही पाई ग्रामीणों की शिकायत सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: खाद्यान्न गोदाम उगिया में निर्माणाधीन पहुंच मार्ग में घटिया निर्माण सामग्री…

ब्लाक प्रमुख ने रुकवाया पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य

✍️ जायजा लेने पहुंचे प्रमुख, तो सही पाई ग्रामीणों की शिकायत

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: खाद्यान्न गोदाम उगिया में निर्माणाधीन पहुंच मार्ग में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग हो रहा है। नाराज ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्तयुक्त कार्य करने के निर्देश दिए।

दानू ने कहा कि तहसील के अति दुर्गम उच्च हिमालयी क्षेत्रो में खाद्यान्न आपूति पूर्ति विभाग विभाग करता है। खाद्यान्न गोदाम बदियाकोट, सोराग, उगिंया, बाछम, खाती, लोहारखेत, मल्खाडुंगर्चा में बर्फबारी व मानसून काल से पहले छह-छह महीने का रातशन अग्रिम भेजा जाता है। खाद्यान्न गोदाम उगियां और खाती गोदाम तक पहुंच मार्ग का निर्माण क्रमश: 24-25 लाख की राशत से चल रहा है। उगियां के ग्रामीणों का उनके पास फोन आया था। उगिया गोदाम तक निर्माण कार्य में रेते की जगह मिट्टी मिलाकर कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्हें ग्रामीणों की शिकायत सही मिली। ठेकेदार विभाग व स्थानीय लोगों की स्थनीय लोगों की आंखों में धूल झोंक रहा है। मिट्टी के ढेर के ऊपर दिखावे के लिए एक परत रेता डाला जा रहा है। । प्रमुख ने निार्मणाधीन एजेंसी लघु सिंचाई के ईई को फोन किया। उन्होंने कि जब तक रेता नहीं आ जाता त तक निर्माण कार्य रोक दें। मानकानुसार कार्य करवाएं। खाती गोदाम के लिए भी लेागों ने शिकायत की है। वहां भी जल्द मौका मुआयना किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *