बागेश्वर: नीड एसेसमेंट प्रशिक्षण में हिस्सा लेने ब्लाक प्रमुख दानू दिल्ली रवाना

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट के ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू नीड एसेसमेंट प्रशिक्षण में शामिल होने रवाना हो गए हैं। यह प्रशिक्षण भारतीय लोक प्रशासन संस्थान…

नीड एसेसमेंट प्रशिक्षण में हिस्सा लेने ब्लाक प्रमुख दानू दिल्ली रवाना

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट के ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू नीड एसेसमेंट प्रशिक्षण में शामिल होने रवाना हो गए हैं। यह प्रशिक्षण भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली में होगा, जो 20 व 21 जून 2024 को होगा और यह प्रशिक्षण नीति आयोग भारत सरकार ने आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया है। श्री दानू ने बताया कि भारत के 27 राज्यों तथा चार केंद्र शासित राज्यों के आकांक्षी ब्लाक प्रमुख प्रशिक्षण में भाग लेंगे।

प्रशिक्षण में आकांक्षी विकास खंडों की मूलभूत आवश्यकताओं, समस्याओं का निराकरण तथा विभिन्न प्रकार के सहयोग आदि पर फोकस रहेगा। भारत में 500 आकांक्षी विकास खंड हैं। उत्तराखंड राज्य में स्यालदे, गदरपुर, दुगड्डा, बहदराबाद, मोरी तथा कपकोट आकांक्षी ब्लाक चयनित हैं। जिसमें उन्हें प्रतिनिधि के रूप में प्रशिक्षण के लिए नामित किया गया है। इससे पूर्व भी ब्लाक प्रमुख एनआईआरडी, ईपीआर हैदराबाद, राष्ट्रीय स्टेकहोल्डर वर्कशाप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कपकोट ब्लाक की राष्ट्रीय स्तर पर रेकिंग अब 34 वीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *