ब्रेकिंग न्यूज:संक्रमण और मौतों के मामले में काला शनिवार, 950 नए संक्रमित मिले, 18 ने दम तोड़ा, दून का दोहरा शतक, नैनीताल, हरिद्वार और उधमसिंह नगर की सेंचुरी

हल्द्वानी । प्रदेश में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा धमाका हुआ है। आज प्रदेश में पूरे 950 कोरोना के नए मरीज डिटेक्ट हुए हैं। इस तरह प्रदेश में अब कोरोना सामने आए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23961 हो गई है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल 18 मौतें हुईं। इस तरह प्रदेश में मरने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 330 हो गई है। आज 550 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती। इस प्रकार प्रदेश में अब 7575 लोग अलग अलग चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
आज सबसे ज्यादा मामले प्रदेश की राजधानी देहरादून में सामने आए। यहां 226 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए । कई दिनों की चुप्पी के बाद उधम सिंह नगर में कोरोना ने आज रंग दिखाया। यहां 175 कोरोना के नए केस डिटेक्ट किए गए। हरिद्वार में आज 133 कोरोना संक्रमित पाए गए। नैनीताल में आज 113 कोरोना मरीज सामने आए। पौड़ी में आज 71 कोरोना संक्रमित मिले हैं।उत्तरकाशी में 69, टिहरी में 55, अल्मोड़ा में 32, चमोली में 30, रुद्रप्रयाग में 17, चंपावत में 14, पिथौरागढ़ में 8 और बागेश्वर में 7 कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी बुलेटिन में दी गई है।

आज एम्स में 6, दून मेडिकल कालेज में 7 और एसटीएच हल्द्वानी में 5 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा।
