हल्द्वानी : भाजपाइयों ने खुलेआम उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां – हेमन्त साहू
हल्द्वानी। शहर के मेयर जोगेंद्र रौतेला सहित सैकड़ों भाजपाइयों द्वारा यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने के विरोध में आज कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू की अगवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी से मुलाकात कर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की।
इस मौके कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहां भाजपा के नेताओं द्वारा सीएम के कार्यक्रम के द्वारा यातायात नियमों का जमकर मजाक उड़ाया गया, वहीं दूसरी ओर वेवजह के चालान करने वाली सीपीयू ट्राफिक पुलिस मूर्क दर्शक की भूमिका निभाने में लगी रही जिस वहज से जनता में भारी आक्रोश है।
साहू ने चेतावनी दी है जल्द जांच कर सभी दोषियों पर कार्यवाही हो, नहीं तो जनता के साथ हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री दीपा खत्री, ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, संगठन मंत्री सचिन राठौर, विशाल भारती, नंदनी खत्री, पंकज कश्यप, किरन माहेश्वरी आदि कांग्रेस जन थे।