सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने सेवा दिवस मनाया। निर्णय लिया कि गांव-गांव जाकर लोगों को भरपूर मदद की जाएगी। कोरोनाकाल में लोगों को संक्रमित होने से बचाने के हरसंभव प्रयास होंगे और उन्हें जरूरी सामग्री भी वितरित की जाएगी।
रविवार को पार्टी कार्यालय मंडलसेरा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल को दो वर्ष पूरे हो गए हैं। कोरोना संकट के बावजूद भी देश में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी समेत मूलभूत सुविधाओं के लिए आत्मनिर्भर हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह समय सेवाभाव का है। जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता सेवा के लिए तत्पर हैं। यहां से पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे। वह लोगों को कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए जागरूक करेंगे। इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर आदि भी वितरित किया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र परिहार, रमेश तिवारी, कैलाश जोशी, खड़क टंगड़िया, रवि करायत, हरीश रावत, इंद्र फर्स्वाण, प्रकाश साह आदि मौजूद थे।
उत्तराखंड में सुधर रहे कोरोना के हालात, नए मामलों कमी दर्ज, आज 1927 मरीज हुए ठीक
Breaking, Uttarakhand : मंदिर परिसर में मिली युवक की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका
कनाडा के इंडियन रेसिडेंशियल स्कूल से मिली दफन की गई 215 बच्चों की लाशें, खुदाई का काम जारी
शर्मनाक : पुल से नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित का शव, एक ने पहनी थी पीपीई किट