देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बंशीधर भगत लगातार चर्चाओं में हैं। कोरोना काल में लगातार घूमने और लोगों से मिलने जुलने के आरोप तो उन लगते ही रहे हैं। इस बार सोशल डिस्टेसिंग का पालने न करते हुए बिना मास्क के देहरादून में एक फिल्म का मुहूर्त शॉट देकर को उन्हें विपक्ष ने तो आड़े हाथों लिया ही है सोशल मीडिया पर भी यूजर्स उन्हें लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। हैरत वाली बात तो यह है कि भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. देवेंद्र भसीन ने स्वयं ही यह प्रेस नोट और फोटो मीडिया के लिए जारी किए हैं। फोटो में दो अभिनेत्रियों के साथ फिल्म का मुहूर्त क्लैप देते हुए दिखाया गया है। चित्र में कुछ और लोग भी उनके साथ दिखाई पड़ रहे हैं। इनमें हल्द्वानी के मेयर डा. जोगेंद्र सिंह रौतेला भी शामिल हैं।
अब इन चित्रों को देख कर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि जब सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ही अपनी ही सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो आम आदमी से क्या उम्मीद की जा सकती है। मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता भी इन चित्रों को देखकर भगत पर टिप्पणियां कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि हाल ही में भगत ने अपने फेसबुक वाल पर हरिद्वार में एक मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करते समय के कुछ फोटोग्राफ भी शेयर किए थे इनमें भी उन्होंने न तो मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन ही किया था। तब भी लोगों ने उनकी कार्य को गलत बताया था। कांग्रेस ने तो अब उन मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग उठानी शुरू कर दी है। विदित रहे कि भगत के अपने नैनीताल जिले के कई भाजपा नेता कोरोना संक्रमित निकले हैं और अपना उपचार करा रहे हैं। वे भी कोरोना काल में लगातार लोगों से मिल जुल कर राजनैतिक गतिविधियों को अंजाम देते रहे।
उत्तराखंड न्यूज : बिना किसी सावधानी बरते फिल्म का मुहूर्त क्लैप देकर सोशल मीडिया के निशाने पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत
देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बंशीधर भगत लगातार चर्चाओं में हैं। कोरोना काल में लगातार घूमने और लोगों से मिलने जुलने के…