लालकुआं न्यूज : भाजपा ने किया डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भावपूर्ण स्मरण
लालकुआं। आज भारतीय जनता पार्टी मंडल लालकुआं की एक बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने की ।
बैठक में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री संजीव शर्मा, हेमंत नरूला आदि ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा उनका सपना जम्मू कश्मीर में 370 धारा हटाने का था। आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 धारा हटाकर मुखर्जी जी के सपने को पूर्ण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सोशल मीडिया के सह संयोजक लक्ष्मण खाती, मंडल महामंत्री मुकेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज मौर्या,सुभाष रस्तोगी,संजय अरोरा,सुशील चतुर्वेदी,अशोक पाठक,बृजेश यादव पुष्पेंद्र मिश्रा व दिनेश पांडे आदि मण्डल लालकुआं के कार्यकर्ता मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री राजकुमार सेतिया ने किया।