देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न कारणों से पार्टी के लिए असामान्य स्थिति बनाए जाने के कारण अपने 4 विधायकों को नोटिस देकर बुलाया है। इन विधायकों पर विभिन्न स्तर से पार्टी के के खिलाफ बयान बाजी करने के अलावा अलग-अलग कारण हैं जिनसे पार्टी को कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है।
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि लोहाघाट से विधायक पूरण सिंह फ़र्त्याल हरिद्वार से प्रणव कुमार चैंपियन और देशराज कर्णवाल तथा द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी को 24 तारीख को पार्टी की बैठक में बुलाया है।
इस बैठक में इन विधायकों द्वारा विगत दिनों बयानों और अन्य दूसरे कारणों से पार्टी के लिए जो असहज स्थिति बनाई है उस संबंध में इनसे पूरी जानकारी ली जाएगी। लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने एक हाईवे में सरकार द्वारा कार्यदाई ठेकेदार के खिलाफ कोर्ट में नहीं नहीं जाने पर पार्टी लाइन के खिलाफ बयान दिया था।
वही विगत दिनों चर्चा में रहे द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। भाजपा से निष्कासित किए गए प्रणव कुमार चैंपियन ने भी कई मौकों पर सरकार व पार्टी के लिए गलत बयान बाजी की है जिससे उनसे स्पष्टीकरण भी लिया जाना है। कुछ मामलों पर विधायक देशराज कंडवाल ने भी पार्टी के लिए असहज की स्थिति बनाई है इन सभी से इस संबंध में बयान लिया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी अपने आप को सबसे अनुशासित पार्टी घोषित करती आई है लेकिन पार्टी के विधायक कई बार पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर असहज की स्थिति बनाते हैं जिसके बाद पार्टी को बैकफुट पर जाना पड़ता है इस संबंध में इन सभी विधायकों से स्पष्टीकरण भी लिया जा सकता है ।इसके साथ ही आगामी 1 वर्ष के बाद चुनावी तैयारियां अभी शुरू हो जाएंगी इसके लिए पार्टी किसी भी तरह की बयान बाजी जिससे पार्टी की साख पर असर पड़ता है के लिए कड़ी चेतावनी तथा कार्यवाही करने का निर्णय भी ले सकती है।