अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने सहयोगियों के साथ जारी रखा है। उनके द्वारा कोरोना से खुद को बचाएं और दूसरों को भी सुरक्षित रखें का संदेश दिया जा रहा है।
इसी क्रम में पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपनी टीम के साथ अल्मोड़ा विधानसभा के न्याय पंचायत धामस एवं उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के टिप्स लोगों को दिए गए। उन्होंने रोग प्रतिरोधकता बढ़ाने के लिए कई घरेलू उपाय भी सुझाए। श्री कर्नाटक ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है और भारत में भी दिनोंदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जो एक चिंतनीय विषय है। अब उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र भी इससे अछूते नहीं रहे। उन्होंने कहा कि हम अपनी आदतों में बदलाव से ही संक्रमण का मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठन हरीश बनोला, ग्राम प्रधान गोपाल तिवारी, इंटक जिला अध्यक्ष दीपक मेहता, पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, रोहित शैली, हेम जोशी, संजय बाल्मीकि, गिरीश बिष्ट बंटी, भूपेंद्र शैली, अजय बिष्ट, प्रकाश सिंह मेहता आदि उपस्थित थे।
अल्मोड़ा: धामस क्षेत्र में पहुंची बिट्टू की टीम, कोरोना के प्रति किया सचेत
अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने सहयोगियों के साथ जारी रखा है।…