अल्मोड़ा, 18 अगस्त। सड़कों की दुर्दशा को लेकर एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक का धैर्य अब जवाब देने लगा है। उन्होंने सड़कों के सुधारीकरण और मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए अब 21 अगस्त, 2020 की समयसीमा बांध दी है। इस तारीख तक यह कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वह बेमियादी आंदोलन व चक्काजाम शुरू कर देंगे। इस चेतावनी का पत्र उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है।
गौरतलब है कि श्री कर्नाटक लंबे समय से सड़कों की खस्ताहालत की तरफ बार—बार ज्ञापन भेजकर लोक निर्माण विभाग और मुख्यमंत्री का ध्यान खींचते आ रहे हैं। हाल में उन्होंने 27 जुलाई 2020 को लोअर माल रोड में सांकेतिक चक्काजाम भी किया था। जिसमें 15 दिनों के अंदर सड़कों का सुधार कार्य शुरू करने का आश्वासन मिला था, लेकिन आज तक कुछ नहीं होने से अब पारा चढ़ने लगा है। इसी क्रम में उन्होंने फिर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दो टूक चेतावनी दी है कि यदि 21 अगस्त तक अल्मोड़ा जिले की सड़कों का सुधारीकरण/मरम्मत कार्य प्रारम्भ नहीं होता है, तो वे जनता को साथ लेकर बेमियादी आंदोलन व चक्काजाम का कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे और इससे पड़ने वाले किसी भी प्रभाव की जिम्मेदारी शासन/विभाग व सरकार की होगी।
चेतावनी : नहीं हुआ सड़क सुधार तो होगा आरपार, 21 अगस्त की समयसीमा बांधी, कर्नाटक ने सीएम को फिर भेजा पत्र
अल्मोड़ा, 18 अगस्त। सड़कों की दुर्दशा को लेकर एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक का धैर्य अब जवाब देने लगा है। उन्होंने सड़कों के…