अल्मोड़ाः हरड़ा पहुंच कर प्रवासियों की समस्याओं से रूबरू हुए कर्नाटक, मास्क बांटे, कुशलक्षेम पूछी

अल्मोड़ा। एनआरएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक का कोरोना संक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में “हर गांव-हर शहर-हर घर रहे सुरक्षित, आओ…




अल्मोड़ा। एनआरएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक का कोरोना संक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में “हर गांव-हर शहर-हर घर रहे सुरक्षित, आओ मिलकर करें कोरोना का अंत“ के अभियान के तहत बिट्टू कर्नाटक अपने साथियों व सहयोगियों के साथ भैंसियाछाना विकासखंड के ग्राम हरड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामवासियों को हस्तनिर्मित वॉशेबल मास्क उपलब्ध कराए। वहीं उन्होंने हरडा गांव में अन्यत्र शहरों से आए प्रवासी ग्रामीणों की थर्मल स्कैनिंग की और उनका हालचाल जाना। श्री कर्नाटक प्रवासी ग्रामीणों की समस्याओं से भी रूबरू हुए। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में वह सदैव क्षेत्र के नागरिकों के साथ खड़े हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि सभी सरकार व प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें, ताकि कोरोना का मुकाबला किया जा सके। श्री कर्नाटक के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, ग्राम प्रधान नैनी गूंठ खष्टी पांडे, पूर्व प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह खनी, डॉ. किशन सिंह रावत, पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख भैंसियाछाना लछम सिंह रावत, शिवराज सिंह, मदन गैड़ा, पूर्व प्रधान न्यूली मोहन सिंह रावत, नारायण सिंह रावत, दीवान सिंह, विमल जोशी, हेम चन्द्र जोशी, गोकुल जोशी, जगत खनी, हेम जोशी, प्रकाश सिंह मेहता आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *