सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक अपनी टीम के साथ निकटवर्ती धामस गांव पहुंचे। जहां वह युवक कुंदन राम के घर जाकर उन्हें प्रोत्साहित किया और अभिनंदन करने करते हुए शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि कुंदन राम का चयन उत्तराखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम में हुआ है और कुंदन को आगामी 11 मार्च से नोएडा होने वाली दिव्यांग टी—10 क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है। जिसमें देश के 28 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं।
श्री कर्नाटक ने अपनी तरफ से कुंदन को संपूर्ण उपकरणों से लैस क्रिकेट किट प्रदान की और उसका मनोबल बढ़ाते हुए उम्मीद जाहिर की कि कुंदन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे और अपनी मेहनत के बल पर आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाएंगे। श्री कर्नाटक ने कहा कि अपने मेहनत व लगन से कुंदन ने उपलब्धि हासिल कर एक आदर्श प्रस्तुत किया है। कुंदन के सम्मान कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गौरव कांडपाल, गोपाल तिवारी, समाजसेवी देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, रोहित शैली, अंकित बिष्ट, पंकज बिष्ट, संजय बिष्ट, नीरज बिष्ट, ललित बिष्ट, सुनील बिष्ट, संतोष आर्या, रोहित बिष्ट, कुलदीप आर्य, शेर सिंह, विनोद कुमार, दीपक कुमार, सुशील, कुंदन राम, संदीप राम आदि शामिल थे।
ALMORA NEWS: बिट्टू कर्नाटक ने दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी कुंदन का गांव जाकर किया सम्मान, मनोबल बढ़ाते हुए किट प्रदान की
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक अपनी टीम के साथ निकटवर्ती धामस गांव पहुंचे। जहां वह युवक कुंदन राम के घर जाकर…