अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के दौर में हर गांव हर शहर हर घर, रहे सुरक्षित के अभियान पर चले पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक कई गांवों का दौरा कर चुके हैं। इसी क्रम में अब उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ पुलिस कार्यालय में पहुंचकर पुलिस कार्य की सराहना की और कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस के कार्य को उत्कृष्ट बताया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को हस्तनिर्मित वाॅशेबल मास्क व दस्ताने वितरित किए।
श्री कर्नाटक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीओ, एलआईयू कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना वाॅरियर पुलिस कर्मियों व कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को हस्तनिर्मित वॉशेबल मास्क एवं दस्ताने उपलब्ध कराए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना वाॅरियर के रूप में पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी परवाह किए बिना ही समाज हित में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। पुलिस कर्मचारी आम जनमानस की सुरक्षा हेतु वह लगातार सड़कों में उतर दिन-रात सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। उनके साथ इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता, पंकज वर्मा, हेम जोशी, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, हृदेश तिवारी, रोहित शैली, अमन अंसारी, प्रकाश सिंह मेहता आदि सम्मानित साथी उपस्थित थे।
अल्मोड़ाः कर्नाटक ने पुलिस कर्मियों को बांटे मास्क व दस्ताने, कार्य को उत्कृष्ट बताया
अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के दौर में हर गांव हर शहर हर घर, रहे सुरक्षित के अभियान पर चले पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक कई गांवों का…