हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी में मंगल पड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण किया जाना है, इस चौड़ीकरण की जद में आ रहे प्रतिष्ठानों से जुड़े व्यापारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौड़ाई में एक मीटर की छूट देने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए बताया कि, हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़कों और चौराहों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। व्यवसायी संगठनों और व्यापारियों द्वारा सड़क चौड़ीकरण के प्रस्तावित मानकों में शिथिलता की मांग की जा रही थी। व्यवसायियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को सड़क चौड़ीकरण में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक मीटर की छूट दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
हल्द्वानी में अब 12 नहीं 11-11 मीटर चौड़ी होंगी शहर की सड़कें
हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए चौराहे-तिराहे और सड़क के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। मंगलपड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक लोनिवि, नगर निगम और प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर सड़क के दोनों तरफ 12-12 मीटर के दायरे में आ रही दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को चिह्नित किया था।
लेकिन व्यापारी इसके विरोध में आ गए थे। कुछ सरकारी दफ्तरों की दीवारों को ध्वस्त किया गया, मगर शेष कार्रवाई नहीं हो सकी। जिसके बाद शासन ने मामले में एक समिति गठित कर करीब 130 लोगों की 24 और 25 जनवरी को सुनवाई कराई। हालांकि अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका था।
इधर, शनिवार देर रात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यापारियों की ओर से की जा रही मानकों में शिथिलता की मांग पर गौर करते हुए डीएम नैनीताल को निर्देश जारी कर सड़क चौड़ीकरण में एक-एक मीटर छूट देने को कहा है। ये बात सीएम धामी ने बाकायदा अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी शेयर की है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से नैनीताल की जिलाधिकारी को यह दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।