अल्मोड़ा-मासी बस सेवा बाधित होने से बड़ा संकट

👉 जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन, बस सेवा अविलंब संचालित करने की गुहार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः रोडवेज की अल्मोड़ा-मासी बस सेवा का संचालन ठप होने से…

अल्मोड़ा-मासी बस सेवा बाधित होने से बड़ा संकट



👉 जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन, बस सेवा अविलंब संचालित करने की गुहार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः रोडवेज की अल्मोड़ा-मासी बस सेवा का संचालन ठप होने से क्षेत्र का हर तबका यातायात असुविधा का बड़ा संकट झेल रहा है। जो क्षेत्र की ज्वलंत समस्या बनी हुई है। यह कहना है क्षेत्र की पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पांडे और खनूली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम खनूली निवासी जगदीश पांडे का। बकायदा उन्होंने इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। जिसमें समस्या का त्वरित समाधान करने की गुहार लगाई है।


ज्ञापन में कहा है कि अल्मोड़ा-मासी रोडवेज बस सेवा अनियमित/बाधित होने से क्षेत्रवासी बेहद परेशान हैं और लोगों में कड़ा आक्रोश है। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि सालों से संचालित यह बस सेवा गत वर्ष दिसंबर माह से लगातार बाधित चल रही है। क्षेत्रवासी बार-बार इसकी शिकायत करते हैं, तो परिवहन विभाग कभी चालकों की कमी बताता है, तो कभी चालक की अस्वस्थता। अवगत कराया है कि अल्मोड़ा-मासी रोडवेज बस सेवा प्रभावित होने से मासी, चौखुटिया, द्वाराहाट, कफड़ा, गगास, बग्वालीपोखर, गोविंदपुर, दौलाघट व कोसी क्षेत्र के लोग परेशान हैं। यह भी कहा है कि क्षेत्र में यातायात की बदहाली के कारण लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं। इंजीनियरिंग कालेज द्वाराहाट के छात्र, स्कूली बच्चे, वरिष्ठ नागरिक व अन्य लोग आए दिन अल्मोड़ा आते हैं, मगर बस सेवा का अभाव। उन्होंने इसे गंभीर समस्या बताते हुए जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस बस सेवा के नियमित संचालन के लिए तत्काल परिवहन विभाग को सख्त निर्देश जारी किए जाएं, ताकि समस्या से निजात मिल सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *