सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल
सरोवर नगरी नैनीताल में आज शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में पालिका कर्मी की झली में डूब कर मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार सुबह पालिका का एक कार्मिक राजेश (54 साल) निवासी सूखाताल, मल्लीताल नैनी झील के किनारे बैठा हुआ था। इस बीच अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह झील में जा गिरा। आस—पास मौजूद लोगों ने जब यह नजारा देखा तो उनके होश फख्ता हो गये। आनन—फानन में नाव चालकों की मदद से राजेश को झील से बाहर निकाला गया। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पालिका कर्मी को तत्काल बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। इधर कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अग्रिह कार्रवाई में जुटी है।