नैनीताल/भवाली। नैनीताल जिले के भवाली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूर कर रहे एक व्यक्ति का ग्राइंडर (कटर) मशीन से गला कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार भवाली क्षेत्र के तिरछाखेत में निर्माणााधीन मकान में बिजली फिटिंग के दौरान मजदूर कटर मशीन से फिटिंग के लिए झिर्री काट रहा था। कि इसी अचानक कटर मशीन से उसका गला पूरी तरह कट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का पता मंगलवार सुबह चला। जब वहां काम करने वाले अन्य मजूदरों ने उसे खून से लथपथ पड़ा देखा और खैरना सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर 55 वर्षीय रमेश चंद्र पुत्र देव राम निवासी भोनियाधार तिरछाखेत स्थानीय गांव का निवासी था। वह सोमवार शाम घर नहीं पहुंचा था। मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
उत्तराखंड : 21 आईएएस और 1 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
Uttarakhand : UKPSC ने जारी किया इस परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें परीक्षा परिणाम