HomeUttarakhandNainitalभवाली/रामनगर/खनस्यू : कोई 72 पव्वे तो कोई 116 पव्वे और 93 पाउच...

भवाली/रामनगर/खनस्यू : कोई 72 पव्वे तो कोई 116 पव्वे और 93 पाउच के साथ गिरफ्तार

भवाली | नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भवाली पुलिस ने क्वारब चौकी क्षेत्र से 72 पव्वे देसी शराब के साथ पूरन सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी क्वारब पोस्ट सुयालबाडी को गिरफ्तार किया। व्यक्ति के खिलाफ थाना कोतवाली भवाली में FIR NO 40/2023 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बालकृष्ण आर्य (चौकी प्रभारी क्वारब), कांस्टेबल 520 आनंद राणा, कांस्टेबल 284 गोपाल बिष्ट शामिल थे।

मालधन पुलिस ने शराब के साथ एक गिरफ्तार किया

1 जुलाई को उनि. भूपेंद्र सिंह मेहता चौकी प्रभारी मालधन चौड़, कांस्टेबल गोविन्द सिंह के ने चेकिंग के दौरान ग्राम तुमड़िया डैम 2, मालधन चौड़ से पप्पू सिंह पुत्र वजीर सिंह (उम्र 35) निवासी ग्राम तुमड़िया डैम 02, मालधन चौड़, रामनगर को 93 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ कोतवाली रामनगर में 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

116 पव्वे शराब के दो गिरफ्तार

थाना खनस्यू पुलिस टीम ने 1 जुलाई को चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल संख्या uk-04S-3058 में सवार 2 लोगों को रोककर पूछताछ व तलाशी ली तो विनोद कुमार पुत्र हरीश चंद्र और मनोज कुमार पुत्र हीराराम के कब्जे से 116 पव्वे (लगभग ढाई पेटी) देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया। दोनों के खिलाफ थाना खनस्यू में मुकदमा fir no 14/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा विवेचना अपर उप निरीक्षक ASI धाम सिंह के सुपुर्द की गई है। पुलिस टीम में कांस्टेबल ललित आगरी, कांस्टेबल विनोद यादव शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments