HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर ब्रेकिंग : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कौशिक को गार्ड आफ आनर...

बागेश्वर ब्रेकिंग : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कौशिक को गार्ड आफ आनर और सरकारी हेलीकाप्टर का इस्तेमाल पर विवाद, कांग्रेस हमलावर, जाँच शुरू

बागेश्वर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बागेश्वर आगमन पर पुलिस द्वारा कथित रूप से गार्ड ऑफ़ आनर दिया जाना अब विवादों में आ गया है। दावा किया जा रहा है की कौशिक के आफीशियल फेसबुक पेज पर पहले गार्ड ऑफ़ आनर की फोटो अपडेट की गई थी, लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया गया। कांग्रेस ने इस घटना को तूल देना शुरू कर दिया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश एठानी ने बकायदा इस मामले में मीडिया के लिये बयान जारी करके भाजपा की खिंचाई की है।दूसरी ओर बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा है कि इस मामले की जांच बैठा दी गई है और गार्ड ऑफ ऑनर प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


उन्होने कहा कि यह मामला गार्ड ऑफ़ आनर तक ही सीमित नहीं है, भजपा के प्रदेश अध्यक्ष सरकारी हेलीकाप्टर से बागेश्वर पहुंचे थे। जो की सत्ता का सीधा दुरुपयोग है।


इधर अपनी सफाई देते हुये पुलिस सूत्र बता रहे हैं की उन्हें पुराने प्रोटोकाल के हिसाब से यह सम्मान दिया गया। हालांकि उनका यह तर्क किसी की समझ में नहीं आ रहा है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौशिक से पीसी के दौरान पत्रकार यह सवाल पूछते इससे पहले वे अपनी बात कह कर चलते बने।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments