अल्मोड़ा। हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री भगवान कार्की ने मोबाइल कान्फ्रेंस के माध्यम से अल्मोड़ा जिले के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और कोरोवा महामारी के दौरान हर संभव सेवा कार्य में जुटने का आह्वान किया। इस दौरान जनपद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपने—अपने स्तर पर किये जा रहे कार्यों के बताया।
श्री कार्की ने अल्मोड़ा जनपद में मंच के माध्यम से चल रहे सेवा कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहृवान किया कि वह कोरोना माहमारी के इस दौर में हर स्थिति के लिए तैयार रहें। संगठन मंत्री ने कहा कि वह स्वयं भी द्वाराहाट के 50—60 गांवों में घूम—घूमकर सेवा कार्य कर रहे हैं। वह अब तक अपने निजि प्रयासों से मॉस्क व सेनेटाइजर वितरित कर चुके हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष अभय साह ने आपदा राहत कोष हेतु 25 हजार रूपये का सहयोग जुटाकर संगठन मंत्री को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, जिसमें 18 हजार रूपये की धनराशि पवन पांडे ने देने की घोषणा की। जिलाध्यक्ष अभय साह ने उन्हें बताया कि वह अपने स्वयं के प्रयासों से गरीबों को 20 हजार रूपये का राशन नि:शुल्क वितरित कर चुके हैं। मोबाइल कान्फ्रेंस में प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी, जिलाध्यक्ष हिजामं अभय साह, युवा वाहिनी के अमन नज्जौन, वीरांगना वाहिनी की विद्या लटवाल, जिला संगठन मंत्री मोहित देशवाल, जिला महामंत्री पवन पांडे, उपाध्यक्ष नीरज जोशी आदि मौजूद रहे।
कोरोना काल : नर नारायण की सेवा में जुटा हिजामं, प्रांत संगठन मंत्री भगवान कार्की ने अल्मोड़ा जनपद की करी समीक्षा
अल्मोड़ा। हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री भगवान कार्की ने मोबाइल कान्फ्रेंस के माध्यम से अल्मोड़ा जिले के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और कोरोवा…