ब्रेकिंग न्यूज : भगतदा को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट में चल रही अवमानना कार्यवाही पर लगी रोक

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को बड़ी राहत दी है। उन्होंने हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा कोश्यारी के खिलाफ की गई अवमानना कार्यवाही पर रोक लगा दी है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत आए कोरोना की चपेट में, आइसोलेशन में भेजे गए
दरअसल भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के पूर्व सीएम है। हाईकोर्ट ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले आवंटित किए जाने को फिजूलखर्ची मानते हुए सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगलों का किराया जमा कराने के आदेश दिए थे। कई लोगों ने यह धनराशि जमा भी करवा दी थी। लेकिन कोश्यारी ने यह धनराशि अभी तक जमा नहीं की, इससे नाराज हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजकर उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उनकी ओर से कोई उत्तर न पाने पर निश्चित समयावधि के बाद उन पर अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी गई थी।
इसके खिलाफ कोश्यारी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। आज देश की सर्वोच्च अदालत ने उन पर की जा रही अवमानना की कार्यवाही पर रोक लगा दी।
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें आवंटित सरकारी बंगले के किराए का कथित भुगतान न करने के मामले में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही पर रोक लगा दी।
ब्रेकिंग न्यूज : गृहमंत्री अमित शाह ने भेजा किसान नेताओं को निमंत्रण, शाम सात बजे होगी वार्ता