गरुड़: कत्यूरघाटी के जंगल फिर उगल रहे आग, धुंध से वातावरण पटा

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जिले की कत्यूरघाटी के जंगल फिर आग से धधक गए हैं। युवा मिलकर जंगलों की आग को बुझा रहे हैं। आग…

कत्यूरघाटी के जंगल फिर उगल रहे आग, धुंध से वातावरण पटा

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जिले की कत्यूरघाटी के जंगल फिर आग से धधक गए हैं। युवा मिलकर जंगलों की आग को बुझा रहे हैं। आग लगने से जंगली जानवरों का रुख आबादी की ओर हो गया है। वहीं धुंध चारों ओर फैल गई है। जिससे अब हिमालय के भी दर्शन नहीं हो पा रहे हैं।

सूरज की तपिश बढ़ने से चारों ओर सूखा सा पड़ गया है। वर्षा नहीं होने से एक बार फिर जंगलों में आग सुलग गई है। महरपाली, चौरसों, गगरचूला के जंगलों में कई दिनों से आग लगी हुई है। इसके अलावा गोमती घाटी, लाहुर घाटी, द्योनाई घाटी, अणा, लोहारचौरा आदि क्षेत्रों के जंगलों में दावाग्नि बढ़ गई है। जिससे लाखों की वन संपदा खाक हो रही है। जंगलों में आग लगने से कई गांवों में गुलदार का आतंक बढ़ गया है। जिससे गांवों में दहशत भी बढ़ गई है। जंगलों में आग लगने से श्वास व दमा के मरीजों की दिक्कत भी बढ़ गई है। धुंवे से आंखों में जलन भी हो रही है। वन विभाग भी लाचार बना हुआ है। मटेना के युवा दीपक, नितिन, विक्की आदि ने महरपाली के जंगल में आग बुझाई। लोग वर्षा के इंतजार में हैं। यदि समय रहते दावाग्नि पर वन विभाग ने नियंत्रण नहीं किया, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। कौसानी व बैजनाथ पहुंच रहे पर्यटकों को भी हिमालय के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *