बागेश्वर: घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से खिन्न हुए जिलाधिकारी

✍️ कपकोट के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया, ​निर्माण विभागों के अ​फसरों को लगाई फटकार सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विकासखण्ड…

घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल से खिन्न हुए जिलाधिकारी

✍️ कपकोट के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया, ​निर्माण विभागों के अ​फसरों को लगाई फटकार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विकासखण्ड कपकोट के विभिन्न क्षेत्रों को दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। सौंग-मुनार सड़क मार्ग के सुरक्षा दीवारों में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने फील्ड अधिकारियों कड़ी फटकार लगाते हुए सहायक अभियंता व अवर अभियंता का स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता व पारदर्शिता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी निर्माण कार्यों के दौरान मौके पर रहें तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्हेांने चिराबगड़-पोथिंग सड़क मार्ग का डामरीकरण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को दिए। जिलाधिकारी ने पोलिंग- ग़ैरखेत सड़क मार्ग में डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। गुणवत्ता में कमी दिखने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए डामरीकरण में लगी सामग्री के नमूने जांच के लिए भेजने के निर्देश ईई पीडब्ल्यूडी को दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में लापरवाही व उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल लाने की सख्त हिदायत दी। जिलाधिकारी ने फरसाली में प्री फेब्रिकेट से नव निर्मित केंद्रीय विद्यालय एवं स्थाई विद्यालय के लिए चिन्हित भूमि का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र फरसाली का भी निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय बाहर कक्षा में बैठे बच्चों से वार्ता की और जिलाधिकारी ने मिड्डे मिल की गुणवत्ता के बारे में भी बच्चों से जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के शौचालय में ताला होने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री से कुपोषित बच्चों की जानकारी प्राप्त की। इस निरीक्षण में उनके साथ एसडीएम कपकोट अनुराग आर्या, ईई पीएमजीएसवाई अमरीश रावत, ईई पीडब्ल्यूडी अमित पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *