HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्य​कर्तियों का जोरदार प्रदर्शन

बागेश्वर: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्य​कर्तियों का जोरदार प्रदर्शन

✍️ चेतावनी दी: मांगें नहीं मानी, तो आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां मुखर हो गई हैं। अपनी मांगों के समर्थन में उन्होंने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। सभा के बाद डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगों को अमली जामा नहीं पहनाया गया, तो वह आंदोलन का बिगुल फूंक देंगे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां मंगलवार को जिलाध्यक्ष भगवती देवी के नेतृत्व में नुमाईखेत में एकत्रित हुए। यहां जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलित हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनने के बजाए उपेक्षा कर रही है। उन्होंने न्यूनतम मानदेय 18 हजार करने, सेवानिवृत्ति पर दस लाख रुपये देने, सहायिकाओं को पदोन्नति देने, सेवानिवृत्ति की उम्र 60 के बजाए 62 करने, मोबाइल फोन उपलब्ध कराने, फोन खर्च 200 के बजाए 400 करने, यात्रा भत्ता व ढुलान खर्च को भुगतान छह महीने के भीतर करने, निजी भवन के बजाए अपने भवन में केंद्र खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे। इस आशय का एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा। इस मौके पर लीला आर्या, मरियम देवी, सोनू आर्य, नीमा गोस्वामी, चंपा खोलिया, भगवती गोस्वामी, विमला कोहली, विमला दानू, नीमा जोशी, यमुना धर्मशक्तू, जानकी ऐठानी, नीमा गोस्वामी, गीता पांडे आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments