—जिला न्यायालय व गरुड़ में राष्ट्रीय लोक अदालत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और उत्तराखंड के निर्देश पर जिला न्यायालय व गरुड़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें सौ से अधिक वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया।
सिविज जज एवं प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को जिला न्यायालय के अलावा वाह्य न्यायालय गरुड़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला जज पंकज तोमर ने एमससीटी मामले में सुलह समझौता कराया। यह समझौता 8 लाख रुपये में हुआ। सिविज जज गुंजन सिंह ने तीन मामलों का निस्तारण किया, जो पारिवारिक वाद व बैंक वसूली से संबंधित थे। इन पर 2 लाख रुपये का समझौता हुआ। इसके अलावा बैंक से संबंधित प्री-लिटिगेशन के 05 मामलों में 1.22 लाख रुपये में समझौता कराया गया। सिविज जज जूनियर डिविजन रिजवान अंसारी ने 90 वादों का समाधान कराया। जिसमें फौजदारी, एनआइटी, वैवाहिक, श्रमिक वाद शामिल थे। 12,93,270 रुपये का सुलह समझौता हुआ। बैंक से संबंधित प्री-लिटिगेशन के चार मामलों में 7,97,211 रुपये का समझौता कराया गया। सिविज जज जूनियर डिविजन गरुड़ ने छह वाद देखे। जिसमें 81,000 रुपये का समझौता हुआ।