Breaking: यहां स्ट्रीट लाइटों की बैटरियां चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

—ग्रामीण क्षेत्रों से उड़ा ली दर्जनों बैटरियां —छानबीन कर पुलिस ने दबोचे तीन चोरसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर यहां चोरों ने राजस्व क्षेत्र के गांवों में लगी…




—ग्रामीण क्षेत्रों से उड़ा ली दर्जनों बैटरियां

—छानबीन कर पुलिस ने दबोचे तीन चोर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर


यहां चोरों ने राजस्व क्षेत्र के गांवों में लगी कई दर्जन स्ट्रीट लाइटें/सोलर बैटरी चुरा ली। इसकी तहरीर पुलिस में हुई, तो पुलिस ने गहन छानबीन कर चोरी का खुलासा कर लिया और तीन चोरों को दबोच लिया है। एक पिकप से नौ बैटरियां भी बरामद की हैं।

राजस्व क्षेत्र लाहुरघाटी के जाख ग्राम के प्रधान किशन सिंह परिहार ने यहां कोतवाली में लिखित शिकायत दी कि गत दस जून की रात अज्ञात चोरों ने क्षेत्र से लगभग 60 स्ट्रीट लाइटें/सोलर बैटरी चुरा ली। इस पर कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने क्षेत्र का मौका मुआयना किया। इसके बाद पड़ताल शुरू की और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। अंतत: उन्होंने आज सोलर बैट्री चोरी गैंग का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र नौकाना, खुमटिया, कालरो, बैगांव, हड़बाड़, छौना में 13 सोलर लाइटों की बैटरी व अन्य लौह सामग्री चोरी करने का मुकदमा कुंदन राम पुत्र केशर राम ने दर्ज कराया।

कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने सीसीटीवी की मदद से चोरी की बैट्री बेचने के लिए ले जा रहे अकबर हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन निवासी आरा मशीन के पास, भवानीगंज रामनगर, फरमान खान पुत्र उस्मान अली निवासी काकड़खेड़ा, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, मो. सलमान पुत्र मो. दिलशाद निवासी काकड़खेड़ा, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर लिया। साथ ही पिकअप वाहन संख्या यूके 04सीए 0571 से नौ बैट्रियां बहुली पुल के पास से बरामद की गई हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। टीम में उपनिरीक्षक लोकेश रावत, कांस्टेबल नरेंद्र गिरी, महेंद्र जीना, संतोष राठौर, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *