AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा: दुर्दशा के चंगुल में बेतालेश्वर लिंक रोड, दुश्वारियां झेल रहे शिव भक्त

✍️ दुपहिया वाहन रपटने से चोटिल हो चुके हैं कई लोग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़़ा: नगर से सटा स्थान बेतालेश्वर बेहद चर्चित स्थल है। वजह ये है कि यहां प्रसिद्ध पौराणिक शिव मंदिर है और आसपास के गांवों का शवदाह स्थल भी है। इसलिए बेतालेश्वर में बड़ी संख्या में लोगों का आना—जाना लगता रहता है, मगर खत्याड़ी से बेतालेश्वर के लिए जाने वाली सड़क की अपनी बदहाली पर आसूं बहा रही है। कई दुपहिया इस पर रपट कर चोटिल हो चुके हैं, मगर सुधलेवा कोई नहीं।

यहां खत्याड़ी से प्रसिद्ध बेतालेश्वर के लिए सालों पूर्व 05 किमी लिंक मोटर मार्ग बना। लंबे समय से इसकी सुध नहीं ली गई। इस कारण अब यह मार्ग बदहाल स्थिति में जा पहुुंचा है। कहीं इसकी नालियां नदारद हैं, तो बीच सड़क में जगह—जगह चमड़ी उधड़ चुकी है। फलस्वरूप बड़े—बड़े गड्ढे बने हैं और मार्ग उबड़—खाबड़ बना है। यह स्थिति वाहनों व पैदल राहियों के लिए आवाजाही में अवरोध बनी है। यही वजह है कई दुपहिया वाहन गिर चुके हैं और लोग चोटिल हो चुके हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं होते आ रही हैं। बारिश में कई जगह पर सड़क नाला बन जाती है। ऐसे में सिर्फ दुपहिया व चौपहिया वाहन ही नहीं बल्कि पैदल चलने वाले राहगीरों को भी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं।

मालूम हो कि बेतालेश्वर में प्रसिद्ध पौराणिक शिव मंदिर होने से यहां हररोज भक्तों का आना जाना लगा रहता है और इस सावन मास में तो हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अलावा बेतालेश्वर में निकटवर्ती 8—10 गांवों को शवदाह स्थल भी है। आए दिन यहां लोग अंत्येष्टि के लिए पहुंचते हैं, मगर मार्ग दुर्दशाग्रस्त होने से मुश्किलें झेलना मजबूरी है। क्षेत्रीय लोगों ने इस मार्ग का अविलंब सुधारीकरण व डामरीकरण करने की पुरजोर मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती