बेतालघाट। बेतालघाट में टेंट के सामान से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गय। इस हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।। उसे के एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है।
घटना आडबासोट के पास की है। यहां से एक पिकअप टेंट का सामान लेकर निकाला और आगे जाकर अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में घोड़िया हाल्सो पातल के रहने वाले निवासी वाहन स्वामी खीमानंद तथा अमेल बेतालघाट निवासी चालक दयाल चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल वाहन चालक दयाल ने ही खाई से निकल कर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने दूसरे व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला। और दोनों को 108 की मदद से सीएचसी गरमपानी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने खीमानंद को मृत घोषित कर दिया। जबकि दयाल कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
बेतालघाट न्यूज: टेन्ट का सामान ले जा रही पिकअप खाई में गिरी, एक की मौत
बेतालघाट। बेतालघाट में टेंट के सामान से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गय। इस हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत…