HealthPithoragarhPoliticsUttarakhand
बेरीनाग ब्रेकिंग: स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग पर चीएचसी पर धरना
बेरीनाग। प्रदेश की लचर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और अन्य मांगों को लेकर राज्य आन्दोलनकारियों ने सीएचसी बेरीनाग के बाहर एक दिवसीय धरना दिया। आन्दोलनकारियों ने कुमाऊं मंडल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार के अलावा, सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय का विकास एम्स की तर्ज पर कराने की मांग भी उठायी। धरने पर बेरीनाग नगर पंचायत के अध्यक्ष हेम पंत, गंगोलीहाट विधानसभा के पूर्व विधायक नारायण राम आर्य, भगवत फरयाल, दीपक वालिया, गोपाल सिंह धनिक एवं दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।