दुबई में फहराया पाकिस्तानी झंडा, पब्लिक बोली “घर लौटो, होगी खातिरदारी”

सीएनई डेस्क Liquor dealer’s strange act in Asia Cup T20 match दुबई में आयोजित एशिया कप T20 मैच के दौरान एक जाने-माने भारतीय शराब कारोबारी…




सीएनई डेस्क

Liquor dealer's strange act in Asia Cup T20 match

दुबई में आयोजित एशिया कप T20 मैच के दौरान एक जाने-माने भारतीय शराब कारोबारी की हरकत से उसके शहर के लोग सन्न रह गये हैं। दुबई में पाकिस्तानी टी-शर्ट और हाथ में पाक का झंडा लिये इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग खासे गुस्से में हैं। सोशल मीडिया में लोग ट्वीट कर रहे हैं कि ”आप घर लौटें हम अच्छी खातिरदारी करेंगे”

दरअसल, दुबई में Asia Cup T20 Match के दौरान यूपी के बरेली का एक शराब कारोबारी पाकिस्तान का समर्थन करते दिख रहा है। उसकी सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रही है। जिससे नाराज उसके शहर के लोगों में जबरदस्त अक्रोश है और पुलिस के आला अधिकारियों से उन्होंने कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञात रहे कि संडे को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप T20 का मैच हुआ था। इस मैच को देखने के लिए दोनों ही देशों के टीम समर्थक दुबई पहुंचे थे। स्टेडियम में बरेली के शराब कारोबारी संयम जायसवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें जायसवाल पाकिस्तान की टीशर्ट पहने और हाथ में पाकिस्तान का झंडा पकड़े दिख रहा है। मामला प्रकाश में आने के बाद बरेली के तमाम लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ, डीजीपी, एडीजी और आईजी को पोस्ट टैग कर मामले की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से की है। विरोध में हिंदू संगठन भी उतर आये हैं।

हैरानी की बात है कि जायसवाल की किसी अन्य मैच के दौरान भारत का समर्थन करने की भी फोटो भी साथ ही वायरल हो रही है। हालांकि यह फोटो कब की है, इसका पता नहीं चल पाया है। इस बारे में जब दूरभाष पर संयम जायसवाल से पूछा गया तो उनका कहना है कि वह मैच देखने के लिए दुबई गये थे, जहां पर इंडिया लिखी हुई सभी टी-शर्ट बिक चुकी थीं। जिस कारण उन्होंने मजाक में पाकिस्तान की टी-शर्ट खरीद ली और पाकिस्तान के समर्थकों के बीच में बैठ गये। जायसवाल का यह दावा है कि पाकिस्तानियों के बीच बैठ कर भी उन्होंने भारत के समर्थन में ही नारे लगाये थे। इस दौरान उनकी पाकिस्तानियों से बहस भी हो गई थी। अलबत्ता मामला जो भी हो, एक जाने-माने शराब कारोबारी की इस हरकत से बवाल खड़ा हो गया है। वतन वापसी पर उसे अब कई सवालों से गुजरना पड़ेगा। अकसर लोग सोशल मीडिया में बिना सोचे-समझे फोटो या कोई कमेंट पोस्ट कर देतें हैं, जो कई बार उन्हें मुसीबत में भी डाल सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *