बरेली। मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर आशुतोष पंत ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम, इज्जतनगर में आयोजित समारोह में 15 अगस्त, 2021 को ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के महिला एवं पुरूष से सुसज्जित टुकड़ियों एवं स्काउट गाइड द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। ताइक्वांडो के बच्चों ने करतब दिखाकर उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों का नमन किया। उन्होंने सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षाबल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की जो विषम परिस्थितियों में भी देश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं।
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इज्जतनगर मण्डल 84 स्टेशनों के माध्यम से सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित, आरामदायक एवं द्रुतगामी रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदैव कृतसंकल्पित है। मण्डल यात्री सुख-सुविधा में विस्तार के साथ अपनी कार्यप्रणाली में भी सुधार एवं आधुनिकीकरण की ओर निरन्तर अग्रसर है। भारतीय रेल पर माल लदान वर्ष 2024 तक दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के निमित्त मण्डल पर गठित की गई व्यवसाय विकास इकाइयों के प्रयासों के परिणामस्वरूप मंडल को सकल आय रू. 91.43 करोड़ प्राप्त करने में सफलता मिली जोकि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 135.4 प्रतिशत अधिक है।
इस वित्तीय वर्ष के माह जुलाई, 2021 तक मंडल का कुल लदान अब तक का सर्वाधिक 0.481 मिलियन टन रहा जो कि गत वर्ष के 0.304 मि0 टन की तुलना में 58.2 प्रतिशत अधिक है। माह अप्रैल से जुलाई 2021 तक इज्जतनगर मंडल का समयपालन 96.3 प्रतिशत रहा है। मण्डल पर संरक्षित ट्रेन संचलन सुनिश्चित करने के लिए अनेक प्रभावी एवं सार्थक कदम उठाए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप मण्डल में वर्ष 2021-2022 में कोई परिणामी दुर्घटना घटित नहीं हुई।
पंत ने आगे बोलते हुए कहा कि मण्डल पर शाहजहाँपुर-पीलीभीत खण्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग व यार्ड रिमाडलिंग का कार्य पूर्ण कर सीआरएस निरीक्षण सम्पन्न कराया जा चुका है और इस खण्ड में शीघ्र रेल संचलन प्रारम्भ किया जायेगा। मण्डल में आमान परिवर्तन हेतु शेष बचे पीलीभीत-मैलानी खण्ड में आमान परिवर्तन का कार्य प्रगति पर है। इस वित्तीय वर्ष में पीलीभीत-शाहजहांपुर, रामपुर-लालकुंआ एवं भोजीपुरा-काठगोदाम खण्ड में विद्युतीकरण कराये जाने का कार्य लक्षित है जिसको शीघ्र सम्पादित कर इन खण्डों में भी विद्युत रेल संचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
मंडल रेल प्रबंधक ने वर्तमान परिस्थिति में सभी रेलकर्मियों से अपील की कि वे कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए रेल संरक्षा, सुरक्षा एवं समयपालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। यात्री संतुष्टि एवं राजस्व बढ़ोत्तरी के लक्ष्य को प्राप्त करने में कोई कोर-कसर न छोडे़। रेल परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने मण्डल की सभी उपलब्धियों के लिए समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के समेकित प्रयासों के बलबूते मण्डल भविष्य में भी प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने स्काउट कुटीर के प्रांगण में भी ध्वजारोहण कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइट सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मंडल चिकित्सालय, इज्जतनगर में महिला कल्याण संगठन की अघ्यक्षा डा. राश्मि पंत एवं सदस्याओं ने अंतरंग रोगियों को फल एवं उपहार वितरित कर रोगियों के उपचार में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण उपकरण को मंडल चिकित्सालय को सौंपे तथा डा. पंत ने महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित विद्यालयों में ध्वजारोहण कर बच्चों के बीच उपहार वितरित किए। समारोह का आयोजन में कोविड 19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कर किया।