RailwayUttar Pradesh

बरेली : रेलवे के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, काशीपुर-लालकुआं के बीच हुआ गति परीक्षण

बरेली। संरक्षित ट्रेन संचलन को सुनिश्चित करने के लिए इज्जतनगर मंडल पर 30 मई 2022 को लालकुआं-काशीपुर तथा 31 मई, 2022 को काशीपुर-रामनगर रेल खंड का संरक्षा आडिट प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी चंदन अधिकारी के नेतृत्व में मुख्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान अधिकारियों द्वारा किया गया।

इज्जतनगर मंडल का नेतृत्व अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय ने किया। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी नीतू सहित संरक्षा से जुड़े अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं संरक्षा सलाहकारों द्वारा इस संरक्षा आडिट में सक्रिय प्रतिभाग किया।

संरक्षा आडिट के प्रथम दिवस के दौरान लालकुआं स्टेशन, स्टेशन यार्ड, स्पार्ट की कार्यशीलता, रनिंग रूम, समपार सं. 2/सी; गुलरभोज व बाजपुर स्टेशनों के संरक्षा आडिट के साथ सिगनल पोस्ट, प्वाइंट्स एंड क्रासिंग, मार्गवर्ती कर्व सं. 10 एवं पुल संख्या 104 का गहन निरीक्षण किया गया।

दूसरे दिवस काशीपुर-रामनगर रेल खंड के संरक्षा निरीक्षण के दौरान रामनगर रेलवे स्टेशन के साथ-साथ स्टेशन यार्ड, कोचिंग डिपो, विश्राम कक्ष, सीमित ऊंचाई वाले पुल सं. 45 तथा काशीपुर रेलवे स्टेशन सहित माइनर लॉबी एवं गैंग सं. 9 का गहन निरीक्षण किया गया। तदुपरांत काशीपुर-लालकुआं के मध्य गति परीक्षण भी किया गया।

संरक्षा आडिट के अंतर्गत मार्गवर्ती स्टेशनों पर रेल संरक्षा से संबंद्ध कार्यरत सभी रेल कर्मचारियों की वृहद स्तर पर काउंसलिंग की गई। रेल संरक्षा पर अधिकारियों से कर्मचारियों तक वृहदरूप से चर्चा की गई तथा सभी ने रेल संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अपनी सहमति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub