बरेली| बांद्रा टर्मिनस में पिट लाइन पर अनुरक्षण कार्य होने के कारण 21 नवम्बर 2022 को इज्जतनगर से चलने वाली 09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर बोरीवली तक चलाई जायेगी।
यह गाड़ी बोरीवली से बांद्रा तक निरस्त रहेगी तथा 25 नवम्बर 2022 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर विशेष गाड़ी बांद्रा टर्मिनस के स्थान वापी से चलाई जायेगी। यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनस से वापी के मध्य निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार वापसी यात्रा में 24 नवम्बर 2022 को इज्जतनगर से चलने वाली 09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर वापी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी वापी से बांद्रा टर्मिनस तक निरस्त रहेगी।