बंगलादेश : जूस फैक्टरी में लगी भीषण आग में 52 की दर्दनाक मौत, 50 से अधिक झुलसे

मॉस्को। बंगलादेश में ढाका डिविजन के नारायणगंज जिले में एक जूस फैक्टरी में भीषण आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गयी और 50…

मॉस्को। बंगलादेश में ढाका डिविजन के नारायणगंज जिले में एक जूस फैक्टरी में भीषण आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक झुलस गये।

स्थानीय अखबार ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे शेजान जूस फैक्टरी की छह मंजिला इमारत में आग लग गयी। दमकल विभाग की 18 गाड़ियां शुक्रवार तक आग बुझाने का प्रयास करती रहीं।

फैक्टरी में काम कर रहे कुछ कर्मियों ने आग से बचने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी जिसके कारण उन्हें चोटें आयी। झुलसे हुए लोगों और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो साभार – ट्विटर

आशंका जतायी जा रही है कि आग सबसे पहले भूतल पर लगी और फैक्टरी में रसायनों और प्लास्टिक बोतलों की मौजूदगी के कारण बहुत तेजी से ऊपरी मंजिल तक फैल गयी।

नारायणगंज जिला अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने कहा कि जब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा लिया जाता, उसके कारणों का पता नहीं लगाया जा सकता और न ही उसके कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

अन्य खबरें

Breaking News : जल्द शुरू होगी हल्द्वानी से अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा, केंद्र ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया, राज्य सरकार लगातार प्रयासरत

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : आईपीएस अभिनव कुमार बने मुख्यमंत्री धामी के अपर प्रमुख सचिव, आदेश जारी

Haldwani : बहुत महंगी साबित हुई अंजान लड़के से दोस्ती, दुष्कर्म कर बना डाली अश्लील वीडियो क्लिपिंग, लड़की ने पुलिस को सौंपी तहरीर

लालकुआं : उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *