सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नाइन ए साइड ओपन फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हार्मियंस एफसी और माउंट बलज्यूरी एफसी के मध्य खेला गया। बलज्यूरी की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मैन आफ मैच का पुरस्कार साहिल के नाम रहा।
नुमाइशखेत मैदान में युवा स्पोर्ट्स की फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल रोमांचक रहा। हार्मियंस की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। माउंट बलज्यूरी ने एक गोल से खिताब अपने नाम किया। मैन आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हार्मियंस के खिलाड़ी महेंद्र रावत को प्रदान किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र परिहार ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने मैच का समापन किया। उन्होंने युवा स्पोर्ट्स सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं जरूरी है। मैच के निर्णायक महिपाल गढ़िया, विजय रावत, सुदीप उप्रेती, मयंक कार्की, आयुष्मान उपाध्याय थे। इस मौके पर कपकोट के ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू, सभासद विक्की सुयाल, हरीश सोनी, डा. राजेंद्र परिहार, खड़क दफौटी, रोहित पंत, दीपक गढ़िया, जीवन जोशी, शिवम साह, पवन साह आदि मौजूद थे।