अल्मोड़ा: 16 दिन बना 16 टन भार क्षमता वाला बैली ब्रिज

✍️ विधायक महेश जीना व डीएम तोमर ने संयुक्त रुप से किया शुभारंभ ✍️ अतिवृष्टि में ध्वस्त हो गया था ब्रिटिशकालीन पुल, अब यातायात बहाल…

16 दिन बना 16 टन भार क्षमता वाला बैली ब्रिज

✍️ विधायक महेश जीना व डीएम तोमर ने संयुक्त रुप से किया शुभारंभ
✍️ अतिवृष्टि में ध्वस्त हो गया था ब्रिटिशकालीन पुल, अब यातायात बहाल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: खैरना—मोहान—चौड़ीघट्टी में पुल टूटने के कारण कई दिनों से ठप यातायात आज बहाल कर दिया गया है। इस जगह पर 16 दिन में बैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया, जिसका आज सल्ट के विधायक महेश जीना एवं जिलाधिकारी विनीत तोमर ने संयुक्त रुप से शुभारंभ किया।उल्लेखनीय है कि बीते दिनों तेज बारिश के कारण खैरना—मोहान—चौड़ीघट्टी मोटरमार्ग के किमी 105 पर बना ब्रिटिशकालीन पुल ध्वस्त हो गया था।

बैली ब्रिज के शुभारंभ अवसर पर विधायक महेश जीना ने कहा कि मात्र 16 दिन में पुल तैयार करना बड़ी बात है। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अब लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्रिटिशकाल में बने इस पुल के ध्वस्त हो जाने से लोगों को बहुत लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा था और आम जनमानस की परेशानियों को देखते हुए यहां बैली ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि अब लोगों को लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा। अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी रानीखेत ओंकार पांडे ने बताया कि यह पुल 16 टन की भार क्षमता का है। वाहनों का आवागमन पुल की क्षमता के अनुसार ही किया जाएगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सल्ट संजय कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *