HomeAccidentहल्द्वानी न्यूज : बहुत याद आयेगी रवि यादव की वो निश्चल मुस्कान

हल्द्वानी न्यूज : बहुत याद आयेगी रवि यादव की वो निश्चल मुस्कान

हल्द्वानी। मटर गली में एक रेडीमेड कपडों की दुकान चलाने वाले रवि यादव अपने जन्मदिन से दो दिन पहले इस तरह दुनिया को अलविदा कह देंगे। किसी ने सोचा भी नहीं था। हमेशा मुस्कराता चेहरा अब उनके साथियों के जेहन में कई दिनों तक घूमता रहेगा।

शहर में रोटी बैंक बनाने की बात हो या कोई भी दूसरा काम रवि हमेशा आगे रहते। छात्र संघ की राजनीति से निकल कर विशुद्ध रूप से सामाजिक हो जाने वाले चंद लोगों में रवि एक थे। आज जब शाम के समय वे अपनी बाइक से जा रहे थे तो सामने से सरिया, सीमेंट वा अन्य सामान से लदे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। वे सड़क पर गिर कर तडपने लगे। सड़क पर ही उनका काफी खून बह गया था। आसपास के लोगों ने एम्बुलैंस का इन्तजार करने के बजाय उन्हें आटो से ही हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था।उन्होने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments