Big Breaking: मकान मालिक ने उतारा था बच्ची को मौत के घाट

— बागेश्वर में खुला दो वर्ष की मासूम बच्ची की हत्या राज— बच्ची की भाभी के बनाते रहा शारीरिक संबंध, गिरफ्तारसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वररतबे गांव में…


— बागेश्वर में खुला दो वर्ष की मासूम बच्ची की हत्या राज
— बच्ची की भाभी के बनाते रहा शारीरिक संबंध, गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रतबे गांव में नेपाली मूल की दो वर्ष की मासूम बेटी की हत्या का पुलिस ने पदार्फाश कर दिया है। हत्यारोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने मासूम के साथ कुकर्म किया और उसके बाद उसे गधेरे में फेंक दिया था। पुलिस हत्या के चश्मदीद तक भी पहुंच गई है।


बीते 18 जून 2022 को रतबे गांव में दो वर्ष की सृष्टि का शव पुलिस ने गधेरे से बरामद किया था। उसके पिता ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मामला पंजीकृत किया और एसओजी व गठित पुलिस टीम ने आरोपी तक पहुंचने के लिए जाल बिछाया। स्वजनों व संदिग्ध लोगों से गहन पूछताछ हुई। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने रविवार को घटना का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि रतबे गांव निवासी धीरज तिवारी पुत्र मनोज तिवारी के मकान में नेपाली देव सिंह का परिवार रहता था। धीरज तिवारी मृतका की भाभी को डराता धमकाता रहा और उसे जान से मारने की धमकी देता था। ऐसा ही करते हुए उसने उसके साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। 18 जून 2022 को नाबालिग बच्ची ने उन्हें देख लिया। आरोपी धीरज तिवारी ने दो वर्ष की मासूम के साथ कुकर्म किया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसे स्थानीय गधेरे में पत्थर से दबा दिया। जिसकी चश्मदीद ग्वाह मृतका की भाभी है।

पुलिस ने धारा 506, 376 और पोक्सो अधिनियम में आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने हत्या का पर्दाफाश करने वाली टीम में ढाई हजार रुपये की नकद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। टीम में विवेकक निरीक्षक इंद्रजीत, वरिष्ठ उपनिरीक खुशवंत सिंह, एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, उपनिरीक्षक निधि शर्मा, सुरभि राणा, कांस्टेल नरेंद्र गोस्वामी, महेंद्र जीना, राजेश भट्ट, संतोष राठौर, रमेश गढ़िया, बसंत पंत, चंदन कोहली आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *