Bageshwar Breaking: सरयू नदी में मिला मजदूर का शव, सनसनी फैली

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर यहां जीतनगर में सरयू नदी में शव मिलने से सनसनी फैली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। मृतक…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

यहां जीतनगर में सरयू नदी में शव मिलने से सनसनी फैली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। मृतक मजदूर है, बताया गया है कि यह मजदूर रात से ही गायब था।

पुलिस उपाधीक्षक शिव राज सिंह राणा ने बताया कि मंडलसेरा के जीततनगर मे सरयू नदी किनारे मिला मजदूर का शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि मृतक मलड़सेरा के जिमखोला का रहने वाला है, जो मजदूर है। मृतक मजदूर का नाम महेश राम (46) बताया गया है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Bageshwar : सर्जन के खिलाफ निलंबन की संस्तुति से भड़के जिला अस्पताल के चिकित्सक, कार्य बहिष्कार कर ओपीडी की ठप, मरीजों के हाथ लगी निराशा व हताशा

परिजनों के मुताबिक महेश राम गत रात से गायब था। मृतक मजदूर के तीन बच्चे है। उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मजदूर के राह चलते गिर जाने और गम्भीर चोट लगने से मौत हुई होगी। पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।

सीएम धामी का रुद्रपुर एक दिवसीय दौरा, करेंगे उत्तराखंड के सबसे ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन

Uttarakhand : पुलिस टीम पर फायरिंग, सिपाही की मौत, 9 फीट ऊंची दीवार फांद बदमाश फरार

Uttarakhand : छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करें, साथ लगायें ​यह अभिलेख


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *