Uttarakhand Breaking : यहां महिला ने दवा समझकर गटक लिया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

बागेश्वर। जिला मुख्यालय से करीब 14 किमी दूर सिरोली घिंघारूतोला निवासी एक विवाहिता ने दवा समझकर घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। थोड़ी ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने पहले घरेलू इलाज किया। बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सिरोली घिघारूतोला निवासी 24 वर्षीय दीपा देवी पत्नी गोकुल कुमार को परिजन शुक्रवार को जिला अस्पताल लाए। महिला ने जहर गटक रखा था। उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी। यहां उसे भर्ती किया गया है। इलाज कर रहे डॉ. सीएस भैसोड़ा ने बताया कि महिला का प्राथमिक उपचार किया गया है। 24 घंटे चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है।
परिजनों ने बताया कि महिला ने दवा समझकर घर में रखा कीटनाशक गटक लिया। पहले उन्होंने घर में सर्फ का पानी पिलाकर उसे उल्टी कराई। बाद में अस्पताल लाए।
Uttarakhand : 39 डिग्री शिक्षकों के हुए तबादले, छह नवनियुक्त को नई तैनाती
UKSSSC Recruitment : नजदीक आ रहीं है आवेदन की अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन