बागेश्वर न्यूज़ : कोरोना काल में जनपद के लिए वरदान साबित हुई ये योजना

बागेश्वर। कोरोना महामारी ने कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से तबाह करके रख दिया है। ऐसे में पहली बार गर्भवती…


बागेश्वर। कोरोना महामारी ने कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से तबाह करके रख दिया है। ऐसे में पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के लिए प्रधनमंत्री मातृ वंदना योजना अब वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद से गर्भवती और गर्भस्थ शिशु को पोशक तत्व मिल पा रहा है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर के आकड़ों की माने तो अप्रैल 2020 से जुलाई 2020 तक 562 लाभार्थियों को 55 लाख रुपये का लाभ दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेंद्र प्रसाद बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती हुई महिला को किस्तों में 5000 रुपये सीधे बैंक के खाते में दिये जाते हैं।

कोरोना काल में लोगों की आय पर असर पड़ा है और प्रवासियों ने घर वापसी की है। ऐसे में योजना का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी प्रवासी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित ना रहे। वहीं इस योजना का लाभ पाने वाली अंजना कहती है कि उसका पति मजदूरी करता है, लॉकडाउन के दौरान खाते में इस योजना के रुपये आने पर अपने लिए और परिवार के लिए जरुरी सामाग्री और पोशाहार खरीद पाये। यह योजना नहीं हम जैसे लोगों के लिए वरदान है।

बागेश्वर दुग बाजार निवासी नौशा बताती है कि उनके पति छोटी-मोटी नौकरी कर जैसे-तैसे परिवार का भरण पोषण करते है। लॉकडाउन में वो काम भी बंद हो गया। भूखे रहने की नौबत आ गई थी। इसी दौरान ही इस योजना की पहली किश्त प्राप्त हुई। जिससे पूरे परिवार को काफी राहत मिली। जनपद बागेश्वर में यह योजना वर्ष 2018 से प्रारंभ हुई तब से अब तक कुल 1 करोड़ 76 लाख की धनराशि लाभार्थियों के खाते में डाली जा चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *